
कोलकाता खबर:- : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पश्चिम बंगाल और झारखंड के अपने तीन दिवसीय चुनावी दौरे के लिए आज सुबह जयपुर से रवाना होकर कोलकाता पहुच गये है।। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कोलकाता, धनबाद और रांची में नामांकन कार्यक्रमों, चुनावी सभाओं और रोड शो में शामिल होंगे।
मारवाड़ियों के साथ भी रहेगा संवाद
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पश्चिम बंगाल दौरे के तहत आज कोलकाता में श्रीरामपुर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो और नामांकन कार्यक्रम में शामिल है । इसके बाद वे वहां रह रहे मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी उद्योगपतियों के सम्मेलन में शामिल होंगे।
दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री कोलकाता से झारखंड के रांची जाएंगे। वहां धनबाद में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रत्याशी बुलू महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं दौरे के तीसरे दिन बुधवार 1 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल झारखंड के हजारीबाग में लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा एवं नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसी दिन शाम को वो जयपुर लौटेंगे।
रये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पहला दिन – 29 अप्रैल
सुबह 10 बजे – कोलकाता के श्रीरामपुर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, हुगली में नामांकन सभा
दोपहर 4 बजे – रिशरा (श्रीरामपुर लोकसभा) में मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी उद्योगपतियों से करेंगे संवाद
दूसरा दिन – 30 अप्रैल
– सुबह 9.10 बजे – कोलकाता से झारखंड के लिए रवानगी
– सुबह 11 बजे – धनबाद में नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल
– सुबह 11.50 बजे – गोल्फ ग्राउंड में लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन में जनसभा
– दोपहर 2.30 बजे – धनबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम के साथ प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन
– शाम 6.45 बजे – हरमू (रांची) में मारवाड़ी धर्मशाला में प्रबुद्धजन सम्मेलन में संवाद
– शाम 7. 45 बजे – हरमू (रांची) में प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन
तीसरा दिन- 1 मई
– दोपहर 12.40 बजे – रांची से हजारीबाग के लिए रवानगी
– दोपहर 1.20 बजे – टार्जन मैदान में प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा
एक कार्यक्रम प्रवासी राजस्थानी व्यापारी सम्मेलन बीजेपी के द्वारा AJ Banquet गणेश टॉकीज मैं 6pm बजे से आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित होने की भी जानकारी मिल रही है!