
कोलकाता खबर: हुगली : 40 साल पहले मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना हुगली जिले के दादपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर की है। अभियुक्त का नाम अब्दुल अली नायक है। वह पोलवा कोटालपुर का रहने वाला है। इस घटना से इलाके मेें हड़कंप मच गया है।
इस मामले में दादपुर थाना की पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं प्रभारी अभिषेक चौधरी के आदेश पर जांच अधिकारी गौतम मंडल ने जाली आधार कार्ड कहां से बना, उसकी भी जांच शुरू कर दी।
डेढ़ करोड़ रुपये की जमीन हड़पना चाहता था अब्दुल अली
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वर्गीय गुलाम मुर्तजा की मौत 40 साल पहले हो चुकी थी। हालांकि उनके नाम पर दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के पास स्थित लगभग 21 कट्ठा जमीन थी। इसकी खबर मिलते ही अब्दुल अली ने गुलाम मुर्तजा के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश की जिसकी वर्तमान कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया जिसमें नाम गुलाम मुर्तजा है, लेकिन उसमें लगी तस्वीर अब्बास अली की है। इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।