बंगाल में मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता खबर:- : बंगाल में शनिवार को हुए छठे दौर के मतदान के दौरान झाड़ग्राम से बीजेपी प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हो गया। झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर कथित तौर पर 200 लोगों ने हमला किया। जिसके बाद उन्हें वहां से भागना पड़ा। प्रणत टुडू के दावे के मुताबिक उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद टुडू ने दावा किया कि अगर सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो उनकी जान भी नहीं बचती। वहीं, बंगाल की सत्ता पर काबिज टीएमसी ने कहा कि पहले प्रणत के सुरक्षा अधिकारियों ने एक महिला पर हमला किया जिस पर लोग भड़क गए।
सुरक्षाबल के जवान नहीं होते तो नहीं बचती जान
भाजपा के अनुसार, पार्टी के एजेंटों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दिए जाने की रिपोर्ट मिली थीं इसके बाद टुडू गारपेटा में कुछ मतदान केंद्रों पर जा रहे थे। टुडू ने कहा, “अचानक, सड़कें ब्लॉक करने वाले टीएमसी के गुंडों ने मेरी कार पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। जब मेरे सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो वे घायल हो गए। मेरे साथ आए दो सीआईएसएफ जवानों को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।