google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

आस्था:-लोक देवता बाबा रामदेव जी का विवाह उत्सव का आयोजन संपन्न

कोलकाता खबर:-श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट (मालापाड़ा) द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा श्री रामदेव जी के विवाह उत्सव की वर्षगांठ का आयोजन सत्संग भवन मालापाड़ा में उत्साह,उमंग, श्रद्धा के भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्व श्री जुगल किशोर मुंधड़ा,सुशील मुंधड़ा,दाऊ लाल बागड़ी,विजय दमानी,अरुण मोहता,सुरेंद्र अग्रवाल,जुगल राठी,संदीप गर्ग,प्रेम रतन झंवर,पवन भुवानिया,राजकुमार मुंधड़ा,श्रीमती कृष्णा राठी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।
उत्सव को सफल बनाने में सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यगण सक्रिय रहे।
सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित लक्ष्मीकांत व्यास “मुन्ना” ने विवाह की कथा में उपस्थित भक्तजनों को भावविभोर कर दिया।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m

Back to top button