
कोलकाता खबर:- कोलकाता, । बड़ाबाजार रवींद्र सारणी स्थित श्री शाकंभरी मंदिर में पूनरासर हनुमान जी और तिरुपति बालाजी की भव्य व दिव्य मूर्ति स्थापित की गई। यह दोनों मूर्तियां राजस्थान के जयपुर से आई और रवींद्र सरणी स्थित श्री शाकंभरी मंदिर परिसर में स्थापित की गई। आयोजक लखोटिया परिवार के कमल लखोटिया व रमेश लखोटिया ने साझे तौर पर बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 14 से 18 जनवरी तक।चला। आयोजकों के मुताबिक पूनरासर मंदिर के प्रधान पुजारी रतनलालजी बोथरा की अगुवाई में शृंगार व ज्योत का आयोजन हुआ और पंडित संजय जी के आचार्यत्व में संपूर्ण विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इन पांचों दिनों मंदिर परिसर में विविध प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर कई जाने-माने लोग बतौर अतिथि उपस्थित रहे।