breaking newsबीकानेर
बंद के दौरान मारपीट,एक युवक को आई चोट,पुलिस मौके पर

THE BIKANER NEWS:-भारत बंद के दौरान बीकानेर से इस वक्त मारपीट की खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के बज्जू कस्बे में बाज़ार बंद करवाने के दौरान एक दुकानदार से बहस के बाद मारपीट हुई है। मारपीट में एक युवक को चोटें आने की भी जानकारी मिल रही है। मारपीट करने वाले फरार, मौके पर पुलिस पहुची । सभी दुकानदार बज्जू थाने पहुचे और मारपीट करने वालो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। बाकी सब जगह शांतिपूर्ण तरीके से बद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है । बज्जू कस्बे में भी फिलहाल शांति का माहौल है।