google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

बकाया वसूली अभियान के तहत 25 लाख रुपए के 6 ट्रांसफार्मर उतारे

THE BIKANER NEWS:-, नापासर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं बीकानेर पुलिस रिकवरी टीम विजिलेंस के द्वारा आज मंगलवार को बकाया वसूली अभियान के तहत नापासर थाना क्षेत्र के गांव तेजरासर,रामसर,एवं देशनोक थाना क्षेत्र के गांव केसरदेसर बोहरान से 6 ट्रांसफार्मर उतारे गए। नापासर सहायक अभियंता कालूराम कुमावत ने बताया की काफी दिनों से बार-बार कहने के बाद भी बताया राशि जमा नहीं करवाने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार मंगलवार को बकाया वसूली अभियान चलाया गया जिसके तहत करीब 25 लाख रुपए के 6 ट्रांसफार्मर उतारे गए हैं। सहायक अभियंता नापासर कालूराम कुमावत ने बताया कि इस कार्रवाई में नापासर कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार चौधरी कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा एवं बीकानेर पुलिस थाना रिकवरी टीम विजिलेंस सहित विद्युत निगम नापासर के कर्मचारीयो ने मिलकर यह कार्रवाई की है।

बीकानेर नापासर की खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से इस लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Idf2QgNUaXJH98mZUxZXEQ

Back to top button