google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

बकाया वसूली करने गए कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई मारपीट

THE BIKANER NEWS बीकानेर। बकाया वसूली के लिए एक किसान के खेत में गए विद्युत निगम के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत बरजांगसर गांव की रोही का है। कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार शर्मा ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि बकाया वसूली अभियान के तहत बरजांगसर की रोही में रामनाथ पुत्र तुलछनाथ सिद्ध के खेत पर टीम पहुंची। बकाया वसूली कराने के लिए बोला तो खेत में खड़ा युवक नाराज हो गए। गाली गलौच करने लगा। बिजली विभाग की टीम में जेईएन के साथ कार्मिक दिनेश पप्पू मीणा, मदनलाल, जितेन्द्र स्वामी, संदीप सेन, हरजीतसिंह आदि की शामिल था। टीम ने खेत में पहुंच कर उनके बकाया 5 लाख 63 हजार 469 रुपए का बिल भरने को कहा एवं बिल नहीं भरने की स्थिति में निगम के उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुसार कनेक्शन काटने की चेतावनी दी। इस दौरान वहां मौजूद प्रेमनाथ, रामनाथ, गौरीशंकर सहित अन्य कई लोगों ने टीम पर हमला कर दिया एवं मारपीट की। जेईएन के हाथ से कागज भी फाड़ दिए गए। मारपीट के दौरान घबराए हुए कार्मिकों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में ये कर्मचारी श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट करने, गाली गलौच करने, गाड़ी जलाने के प्रयास करने, गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

Back to top button