breaking newsकोलकात्ताहादसा
बड़ाबाजार की इस स्ट्रीट में लगी आग

कोलकाता खबर:- महानगर के बड़ाबाज़ार में 4B मदनमोहन बर्मन स्ट्रीट में आज सुबह आग लगने से मची अफरातफरी
दमकल की तीन गाडियो ने मौके पर पहुच कर पाया काबू, आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।
बड़ाबाज़ार की तंग गलियां होने की वजह से दमकलों को आने में उठानी पड़ी परेशानिया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नही आई