breaking newsकोलकात्ता
बड़ाबाजार की बिल्डिंग में लगी आग,दमकल की गाड़ियां मौके पर

कोलकाता खबर,:-बड़ाबाजार स्थित बिस्कुट गली में
भीषण आग लग गई है । गोविंद चन्द्र धर लेन स्थित एक खाली पड़े स्थान में पड़े कार्टूनों के ढेर में आग लगी।
आग देखते ही देखते पास के मकान में फैल गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और दमकल।कर्मी आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं।
7 और 7/1 गोबिंद चन्द्र धर लेन के
बीच लगी आग पास के मकान में भी फेल गयी थी
दमकल काम पर, पहुंचे दमकल मंत्री सुजीत बोस