
कोलकाता खबर:- कोलकाता:-22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर बन रहे भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है जिसको लेकर पूरे देश मे जगह जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे और हर घर दीपक जलेंगे। कोलकाता पोस्ता गणेश मंदिर के पास राम शरद कोठारी स्मृति संघ और जोड़ासांको यंग बॉय क्लब के तत्वाधान में 21000 दीपोत्सव का आयोजन होगा। आयोजनकर्ताओं ने बताया की 22 जनवरी को पोस्ट मन्दिर मोड़ पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा और दोपहर 2 बजे सुंदरकांड पाठ 5बजे आरती और शाम 6 बजे 21000 दीपक प्रज्वलित होंगे और शाम 7 बजे भोग विरतण होगा।
वही अयोध्या में भी राम शरद कोठारी संघ द्वारा टेडी बाजार चौराहा खटीक धर्मशाला के सामने दिनांक 16 जनवरी से 25 जनवरी तक सेवा शिविर भी लगाया जाएगा
कोलकाता की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇