breaking newsजुर्मबीकानेर
रुपये निकालने गयी शिवकिशन आचार्य की पत्नी का अज्ञात व्यक्ति ने बदला कार्ड,35 हजार रुपये खाते से निकाले

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-एटीएम से रुपये निकालने गयी बुजर्ग महिला का एटीएम बदलकर रुपये निकाले।उस्ताबारी निवासी महिला पत्नी शिवकिशन आचार्य उम्र 60 साल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।महिला ने बताया की 7 जुलाई को बड़ा बाजार क्षेत्र के एटीएम से रुपये निकालने गयी थी वहां किसी ने मेरा कार्ड बदल दिया और मेरे खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी।