google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ताहादसा

बड़ाबाजार में पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, दो युवक दबे

कोलकाता खबर:- कोलकाता के बड़ाबाजार में पुरानी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से युवक दबे । मिली जानकारी के अनुसार बड़ाबाज़ार के जोडाबागान इलाके में 80/1, पाथुरिया घाट स्ट्रीट स्थित पुराने मकान का एक हिस्सा गिर गया जिसके नीचे दो युवक दब गये अचानक हुवे हादसे से अफ़रातफ़री का माहौल हो गया और लोगो की भीड़ जमा हो गयी, आनन फानन में दमकल पहुची और मलबे में दबे दो लोगों को निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गये।

घटना शाम की बताई जा रही है।

स्थानियों के अनुसार 80/2 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वहां के लोगों को 80/1 में शिफ्ट किया गया था। स्थानीयों का आरोप है कि पास के काम के कारण मकान का हिस्सा गिरा।
जी प्लस 1 के मकान में जब लोगों को शिफ्ट किया गया तब मकान की स्थिति ठीक थी लेकिन पास में ही चल रहे काम के कारण मकान का हिस्सा गिरा ।

स्थानीयों का आरोप है कि डेवलपर्स ने मकान के कमजोर स्थिति में होने के बाद भी इतने समय तक कोई कार्रवाई नही की।
हालांकि डेवलपर्स की ओर से टेनेंट्स को नोटिस दी गई थी कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और टेनेंट्स मकान खाली कर दे। नोटिस में कहा गया था कि वे जगह खाली करें ।

Back to top button