
कोलकाता खबर:- महानगर के व्यस्तम इलाका बड़ाबाजार में आग लगने से मची अफ़रातफ़री। मिली जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार के बासतल्ला में 21 नंबर हरिराम गोयनका लेन में बने अंडरग्राउंड में एक दुकान में आग लगी है। मौके पर दमकल की दो गाड़िया पहुँची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल पाई।