breaking newsबीकानेर
बड़ा बाजार क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट,क्रॉस मुकदमा दर्ज

बीकानेर। कोतवाली थाने में मारपीट के क्रॉस मुकदमें दर्ज किए गए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना हमालोंं की मस्जिद के पास बड़ा बाजार में 9 अगस्त की सुबह करीब सवा नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में एक पक्ष के अलीम ने कालु,हैदर, आरीफ, भासिया,तैयब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने प्रार्थी व उसके भाईयों के साथ मारपीट की। इस दौरान प्रार्थी के चोटें आयी है। वहीं दूसरे पक्ष की और से आरीफ ने अलीम,नदीम,यूसूफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरेापियों ने प्रार्थी व उसके पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान परिवादी के हाथ,सिर में चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।