breaking newsबीकानेरहादसा
बड़ी खबर:;दम्माणी चौक पुगलिया गली में गिरा दो मंजिला मकान

THE BIKANER NEWS:-हादसों का शहर बनता जा रहा है बीकानेर ,बारिश की वजह से लगातार पुराने मकान ढहते जा रहे है जान माल का नुकसान होता जा रहा है और निगम प्रसाशन खाना पूर्ति में लगा है।अभी अभी बीकानेर पश्चिम के वार्ड 74 की पुगलियो की गली में एक दो मंजिला पुराना मकान ढह गया।मकान किसी दम्माणी का बताया जा रहा है जिस पर 21 तारीख को नोटिस चिपका दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।घटना के वक्त गली के बच्चें खेल रहे थे शुक है कोई बड़ा हादसा नही हुवा ।मौके पर स्थानीय पार्षद दुलीचन्द शर्मा ने पहुच कर जेसीबी बुलवाई है और अधिकारियों को सूचना की है।

देखे वीडियो,👇🏻👇🏻👇🏻