बड़ी खबर:-इस बार नही होगी नहरबंदी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने जारी किए आदेश

राजस्थान खबर:-इंदिरा गांधी नहर में इस बार नहर बंदी नहीं होगी। इससे बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों में
पीने के पानी की समस्या नहीं होगी और किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी मिलता रहेगा। राज्य के जल मंत्री कन्हैयालाल ने शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ऐसा लोकसभा चुनाव के कारण नहीं, बल्कि तेज गर्मी में आम आदमी की जल समस्या को देखते हुए किया गया है। जल मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के किसानों को नहर बंदी के कारण समस्या होती है। ऐसे मे फिलहाल नहर बंदी नहीं की जा रही है। इसके लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आदेश जारी कर दिया हैं।
पहले जनता के लिए करेंगे व्यवस्था
लोकसभा चुनाव के कारण नहर बंदी नहीं करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है। पिछली सरकार ने ऐसे कोई प्रबंध नहीं किए कि नहर बंदी के दौरान आम जनता को तकलीफ न
हो। हम पहले जनता के लिए व्यवस्था करेंगे, इसके बाद ही नहर बंदी होगी।
पांच साल में सही इंतजाम नहीं किए गए।
पाकिस्तान जा रहा पानी रोकेंगे
जल मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि पिछले 10 साल में 40 से ज्यादा सिंचाई योजनाएं अमल में आई है।।आने वाले समय में हमारे हिस्से का जो पानी पाकिस्तान जा रहा है, उसे भी
रोकने की कोशिश होगी। हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो काम कर रही है। दुर्भाग्य है कि पिछले पांच साल की
सरकार ने कोई काम नहीं किया।