breaking newsदेशराजनीति
बड़ी खबर- कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची,बीकानेर से …..

देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में बात राजस्थान की करे तो जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत,झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला,बीकानेर से गोविंद मेघवाल,चूरू से राहुल कस्वां,अलवर से ललित यादव,टोंक- सवाईमाधोपुर से हरीश मीना,भरतपुर से संजना जाटव,जोधपुर से करण सिंह उचियाडा,चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना,उदयपुर से ताराचंद मीणा कांग्रेस का चेहरा होंगें।