google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

बड़ी खबर:-देर रात पीबीएम परिसर में बने हॉस्टल में घुसकर मेडिकल छात्रा के सिर पर ईट से हमला,छात्रों में आक्रोश

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी है ।अभी हालात सामान्य हुवे ही थे कि देर रात छात्रावास में अपने कमरे में पढ़ाई कर रही मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हमले की जानकारी मिली है।जानकारी के अनुसार पीबीएम परिसर में मानसिक रोग अस्पताल के पीछे एक गर्ल्स हॉस्टल है जहाँ कुछ महिला रेजिडेंट डॉक्टर रहती है।सेकेंड ईयर की रेजिडेंट डॉक्टर तुलसी शर्मा रात करीब 10बजे के आसपास वॉशिंग मशीन में कपडे धो रही थी।इस लिए पीछे का गेट खुला था वही से एक अज्ञात युवक अंदर आया और ईट से सर पर वार कर दिया जिससे डॉ के सर से खून बहने लगा ।उसने शोर मचाया तो आसपास के कमरों से सभी डॉक्टर आगये और युवक फरार हो गया।तुलसी को ट्रोमा सेंटर ले जाया गया ।उनके सर में चार टांके लगे है। मेडिकल प्रिंसिपल गुंजन सोनी सूचना मिलते ही ट्रोमा सेंटर पहुचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद सदर थाने के एसआई जीतराम मौके पर पहुचे।देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नही लगा।इस घटना से पीबीएम में सनसनी फैल गयी।

Back to top button