google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

बड़ी खबर:-नत्थूसर गेट क्षेत्र से लेकर जूनागढ के रास्ते मे आने वाले सभी कब्जे खोखे, अवैध अस्थाई दुकाने हटाने के कोर्ट ने दिए निर्देश,किराडू और व्यास ने दायर किया था वाद

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 2जून, बीकानेर के नत्थूसर गेट से जूनागढ़ तक जगह-जगह हुए कब्जों को हटाने के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने नगर विकास न्यास और नगर निगम को सख्त आदेश दिए हैं। पंद्रह जुलाई को दोनों विभाग इस कार्रवाई को पूर्ण करके अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। आम लोगों को भी हिदायत दी गई है कि पंद्रह जुलाई से पहले अपने अतिक्रमण हटा लें।
दरअसल, बीकानेर के नत्थूसर गेट क्षेत्र में सर्वाधिक कब्जे होने की शिकायत है। यहां मुख्य बाजार पर दुकानदारों ने न सिर्फ अपनी दुकानों के आगे कब्जे कर रखे हैं बल्कि कुछ दुकानदारों ने विधानसभा चुनाव से पहले पक्का निर्माण कर लिया। त्यौहारों पर यहां दुकानदार अस्थायी कब्जे और बढ़ा लेते हैं। इससे आम लोगों के चलने के लिए बिल्कुल जगह नहीं होती। इस पर नत्थुसर गेट निवासी नृसिंह लाल किराडू और नत्थानियों की सराय बारह गुवाड़ निवासी हिमांशु व्यास ने न्यायालय
जिला न्यायाधीश में एक वाद दायर किया था।
इस वाद पर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं
सेशन न्यायाधीश संख्या पांच ने पंद्रह जुलाई
तक सारे कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं।
इनको दिए निर्देश किराडू और व्यास ने इस मामले में शिव पुरी निवासी नत्थूसर गेट, नगर विकास न्यास, नगर निगम, जिला कलेक्टर और नया शहर थानाधिकारी के खिलाफ ये वाद दायर किया था। अब अदालत ने इनको पंद्रह जुलाई तक कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं। इस मामले में वादी की ओर से एडवोकेट प्रेमनारायण हर्ष ने वाद दायर किया। किन रास्तों पर अतिक्रमण आदेश में नत्थूसर गेट से जूनागढ़ तक कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं। दरअसल, वाद में इस पूरे क्षेत्र में जगह-जगह कब्जे होने की जानकारी दी गई है। जिसमें नत्थूसर गेट के बाहर से अंदर होते हुए जूनागढ़ तक के रास्ते में लोगों ने अपने घर के आगे चौकी बना रखी है। किसी ने घर के आगे लोहे के खोखे रखे हुए हैं। किसी ने अस्थायी से स्थायी दुकान बना ली। ऐसे में रास्ते इतने बाधित हो गए कि तीन पहिया और चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।

Back to top button