breaking newsबीकानेरहादसा
बड़ी खबर:-नयाशहर थाना क्षेत्र के डागा चौक में पुरानी सरकारी स्कूल ढहने से एक महिला गंभीर घायल

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के डागा चौक से इस वक्त हादसे की खबर आ रही है।डागा चौक नरसिंग मन्दिर के पास पुरानी सरकरी स्कूल की दीवार पास बने घर पर गिर गयी जिसकी वजह से दो जन घायल हो गये है।एक महिला जिसकी उम्र 45 साल और एक बच्ची जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है।दोनों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में ले जाय गया है। मौके पर स्थानीय पार्षद प्रदीप उपाध्याय और नयाशहर पुलिस पहुची।