बड़ी खबर:-बीकानेर के नशा तस्कर और हिस्ट्रीशीटर के अवैध घरो पर चला बुलडोजर

THE BIKANER NEWS:–जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर सतार खांन व उनके बेटों के भुट्टों के बास स्थित मकान
तथा, मुक्ता प्रसाद थाना के हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र विश्नोई व सीताराम कस्वां के एम पी कॉलोनी स्थित मकानों पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान मुक्ताप्रसाद व सदर थाना पुलिस के
थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि इन तीनों ही
हिस्ट्रीशीटरों बीछवाल, जेएनवीसी, सदर नयाशहर थाने में मारपीट, आम्स एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सतार खानं हार्डकोर तस्कर है। जिसके परिवार में अलग अलग धाराओं में 20 प्रकरण दर्ज है। वहीं सीताराम कस्वां पर आम्र्स एक्ट एवं जघन्य धाराओं में 9
मामले तथा महेन्द्र विश्नोई पर भी जघन्य धाराओं में 14 प्रकरण दर्ज है। ऐसे हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।