breaking newsराजनीतिराजस्थान
बड़ी खबर:-भजनलाल सरकार किया विभागों का बंटवारा:-देखे खबर

राजस्थान खबर:- भजनलाल सरकार के मंत्रियों को
विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त मंत्री के साथ छह विभाग दिए हैं। वहीं डिप्टी
सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन।के साथ चार विभागों का जिम्मा सौंपा गया हैं। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन।अभाव अभियोग विभाग दिया हैं। मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की।जिम्मेदारी दी गई है, प्रारंभिक शिक्षा।और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास
रहेगी। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति।क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया हैं।
देखे लिस्ट👇👇👇👇


