बड़ी खबर:-महाकुंभ में देर रात मची भगदड़,कई अखाड़ों ने अमृत स्नान किया रद्द,योगी ने की अपील
Jan 29, 2025, 08:06 IST
THE BIKANER NEWS:-प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई. अब हालत काबू में है. सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया. घायलों को महाकुंभ में केंद्रीय अस्पताल में लाया जा रहा है. रात को करीब साढ़े तीन बजे से अब तक केंद्रीय अस्पताल में एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया. अखाड़ों को संगम नोज पर सुबह 5 बजे से अमृत स्नान करना था. लेकिन भगदड़ की खबर पर अमृत स्नान को रद्द कर दिया. मीडिया रिपोट्स से मिली जानकारी के अनुसार संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ी, जिससे भगदड़ मची. जिसमे कई लोग घायल हो गए संगम नोज पर घटना हुई है. यहीं पर अखाड़ों का अमृत स्नान होना था. बैरिकेडिंग लगाकर स्नानर्थियों को रोक दिया गया था. घटना के बाद बैरिकेडिंग खोल दी गई है. जो लोग घायल हुए है केंद्रीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनका सारा सामान संगम नोज में ही छूट गया था. घायलों का चल रहा इलाज एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है. महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा का कहना है, "संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. अभी किसी की मौत की खबर नहीं है, वही मुख्यमंत्री योगी ने अपील की है कि जो जहा है वही स्नान करें