breaking newsराजस्थान
गोगामेड़ी के हत्यारों के खिलाफ भजनलाल सरकार की बड़ी कार्यवाही

THE BIKANER NEWS.जयपुरl राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना काम करना शुरू कर दिया है lआज सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाया गया है l जानकारी के अनुसार गोगामेडी के मर्डर का आरोपी रोहित राठोड़ के घर के आगे जो अवैध रूप से किया गया था l जिसकी शिकायत नगर निगम को शिकायत मिली थी l मौके पर पहुंची निगम टीम ने शिकायत को सही पाया और निर्माण को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया गया l हत्यारों के खिलाफ ये बड़ी कार्यवाही है l ये कार्यवाही ग्रेटर नगम निगम द्वारा कि गई l