google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेशधर्म

बड़ी खबर:-आयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, कहा मस्जिद फिर बनाएंगे

देश-धर्म:- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। रात दिन मंदिर को बनाने के लिए काम किया जा रहा है। एक लंबे समय से राम मंदिर और मस्जिद की लड़ाई चल रही थी। जिसे सुलझाने के बाद राम मंदिर बनाने का आदेश मिला और मंदिर बनाया जा रहा लेकिन एक बाऱ फिर मस्जिद और मंदिर का विवाद फिर से शुरु हो चुका है।

वो इसलिए क्योंकि सूत्रो से जानकारी मिल रही है कि राम मंदिर पर आतंकियों की नजर है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय जिहादी समूह ने अपनी पत्रिका गजवा-ए-हिंद के ताजा अंक में संकल्प लिया है कि अलकायदा राम मंदिर को तोड़कर उसकी जगह एक मस्जिद बनाएगा। इसके अलावा जिहादी फीड की ओर से इस सप्ताह ऑनलाइन जारी पत्रिका ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी जहर उगला है। इतना ही नहीं  भारतीय मुसलमानों से जिहाद का समर्थन करने की अपील की गई है। 

अलकायदा ने दी मंदिर को उड़ाने की धमकी

अलकायदा ने भारतीय मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें “इस कारण भौतिक नुकसान से डरना नहीं चाहिए।  क्योंकि वे पहले ही दशकों से जीवन और संपत्ति का नुकसान झेल चुके हैं। अगर यह जान माल जिहाद के लिए इस्तेमाल होता तो इतना नुकसान न होता। आतंकी सगंठन ने भारतीय मुसलमानों के लिए धर्मनिरपेक्षता को “नर्क” बताया है और जोर देकर कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के नारे “एक धोखा” हैं। 

आतंकियों ने पत्रिका के कंटेंट में दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स की बात करे तो इस रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि  110 पन्नों के संपादकीय मे ‘जिस तरह बाबरी मस्जिद के ढांचे पर राम मंदिर बनाया जा रहा है उसे गिरा दिया जाएगा और मूर्तियों के स्थान पर अल्लाह के नाम पर बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। ये सब बलिदान मांगता है।ऐसा लग रहा है कि पत्रिका के कंटेंट को भारतीय परिवेश से परिचित व्यक्ति की ओर से लिखा गया है।

सूत्रों के हवाले से:-THE BIKANER NEWS इस खबर की पुष्टि नही करता

Back to top button