Uncategorized
बड़ी खबर- सब्जी बाजार के पास बैदो की प्रोल का एक हिस्सा भरभराकर गिरा,मचा हडकम्प

THE BIKANER NEWS अभी अभी सब्जी बाजार के पास एक प्रोल गिर गई साथ ही एक घर भी धाराशयी हो गया।
जानकारी के अनुसार सब्जी बाजार से भुजिया बजार की तरफ जाने वाली बैदों की प्रोल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गई साथ ही एक मकान भी गिर गया।हलाँकि किसी भी प्रकार की जन हानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
शहर में ऐसी कई पुरानी हवेलिया और मकान है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते है।प्रशासन भी इन पर केवल नोटिस लगाकर अपने काम की इतिश्री कर लेते है।बरसात के मौसम में इन हवेलियों और मकानो के आस पास रहने वाले लोगो को डर लगा रहता है,लेकिन प्रशासन इस पर कार्यवाही कब करेगा ये तो भविष्य की गोद में है।
देखे विडियो👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DEM7xcYMPJa/?igsh=MWx2MjduMW91eGZ1Zg==