
रामपुरा लालगढ़ मोहल्ले वासी परेशान आए दिन चोरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दिनदहाड़े चोरी हो रही है इस संबंध में आज बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया से मुलाकात कर ज्ञापन दीया रामपुरा लालगढ़ फाटक पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए और रात्रि में पुलिस की गश्त लगवाएं क्षेत्र में नशा भी बहुत अधिक बुरी तरह से फैल रहा है युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है इस पर भी रोक लगाई जाए इस संबंध में युवा नेता मनोज बिश्नोई , सरपंच प्रेम बिश्नोई , साथी हसन डिडवाना , मुरली भार्गव , नरेंद्र भाटी , विवेक पाल मोहल्लेवासी आदि मौजूद रहे !!