बदमाशों ने घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल को किया आग के हवाले

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। बीती रात को कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट बान्द्रा बास निवासी परिवादी ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को उसने अपनी मोटर साइकिल को घर के आगे खड़ा किया था। आरोप है कि रात को दस से ग्यारह बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। जिसका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर धनेरु गांव निवासी हुकमाराम पुत्र गंगाराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में इसी गांव के हरचन्द पुत्र रिकताराम पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने नौ जनवरी की रात को उसकी ढाणी में घुसकर वहां रखी छान को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।