breaking newsजुर्मबीकानेर
बन्द मकान को चोरो ने बनाया निशाना,हजारों की नगदी और जेवरात किए पार

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। शहर में बंद मकानों में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पुरानी गिन्नाणी के कृष्णा गार्डन के पास स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर मकान में रखी नगदी व जेवरात पार कर लिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी मनीष शर्मा ने सदर थाना में परिवाद दिया है कि वह अपने पुरानी गिन्नाणी स्थित निवास से 25 दिसंबर को अपने रामपुरा स्थित पैतृक मकान में चला गया था। जब वह 29 दिसंबर को लौटा तो देखा के मकान के ताले टूटे हुए हैं एवं मकान में रखे 35 हजार रुपये नगद व सोने-चांद के जेवर नदारद थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले में जांच सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक कोहरसिंह को सौंपी गई है।