गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कोरोना और स्वाइन फ्लू के नये केस रिपोर्ट, कलेक्टर, संभागीय आयुक्त एसपी सहित भाजपा नेताओं की भी कोरोना जांच हुई

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 20 फरवरी,एक तरफ बीकानेर में शादियो का सीजन चल रहा है दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल का दौरा भी है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग अर्लर्ट मोड़ पर है। सोमवार को पीबीएम अस्प्ताल में 55 कोरोना और स्वाईन फ्लू के करीब 30 सैम्पलों की जांच की गयी देर रात आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के चार और स्वाईन फ्लू के तीन और केस पोजेटिव पाये गए है। इसमें एक सीएमएचओ ऑफ़िस में कार्यरत होमगार्ड का जवान है।
इसके अलावा संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित कई अधिकारियों की और भाजपा नेताओ की भी कोरोना जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वही होटल पार्क पैराडाइज में भी जाँच के लिये स्वास्थ विभाग की एक टीम रहेगी। मीटिंग में शामिल होने वालों का रेपिड एंटीजन टेस्ट होगा जिसकी रिपोर्ट हाथो हाथ आएगी। जिनकी नेगेटिव आएगी उनको ही जाने की अनुमति मिलेगी।