RAS FOUNDATION के निशुल्क बैच में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 8 अप्रैल से शुरू होगा बैच

THE BIKANER NEWS. गंगाशहर स्थित सृजन भविष्य का संस्थान में RAS FOUNDATION बैच 8 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया कल 1 अप्रैल से शुरू की गई है। 50 विद्यार्थियों के इस बैच में सभी विद्यार्थियों को निशुल्क RAS की तैयारी कराई जाएगी।
संस्थान से जुड़े अक्खाराम चौधरी ने बताया कि नया बैच 8 अप्रैल से, प्रात:कालीन समय में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगेगा। जिसमें किसी भी जाति, धर्म, लिंग और वर्ग के विद्यार्थी प्रवेश लेकर आगामी 15 माह तक निशुल्क तैयारी कर सकेंगे।
संस्थान गत दो वर्षो से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी सभी धर्म, जाति, वर्ग के विद्यार्थियों को करा रहा है। इसी क्रम में गत 13 फरवरी से RAS का सांयकालीन बैच शुरू किया गया था जिसमे दिल्ली और जयपुर के प्रख्यात और अनुभवी अध्यापकों द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है।
SUNRISE FOUNDATION TRUST,BIKANER द्वारा वित्तपोषित यह संस्थान अब तक करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा चुका है।