google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

बारिश की वजह से पहुचा घरो को नुकसान,प्रसाशन नही ले रहा कोई सुध, हो सकता है बड़ा हादसा

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में 15 अगस्त को हुई बरसात की वजह से पूरे शहर में कई घरों को नुकसान पहुचा है। कई घर गिर भी गये थे। गंगाशहर में भी भारी बरसात की वजह से घरो में पानी भर गया था जिसकी वजह से लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी झवर लाल भाटी ने बताया कि चांदमल जी बाग के पास पुरानी लाइन पंप हाउस वाली गली में दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। उनकी दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें आ गयी घर की जमीन फट गई लेकिन प्रसाशन कोई सुनवाई नही कर रहा है । घरो में 5 फूट तक पानी भर गया था। घरो को खाली कर दिया है क्यो की ये कभी भी गिर सकते है ।लोगो का आरोप है की प्रसाशन कोई सुनवाई नही कर रहा है और ना कोई सुध ले रहा है। यहां के हालात वैसे ही पड़े है। पानी निकालने वाली मोटर खराब रहती है। कोई भी अधिकारी सुनवाई नही कर रहा है। समय रहते कोई सुध नही ली तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। मकान में लाखों का सामान खराब हो गया है।

Back to top button