google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ताहादसा

बारिश बनी आफत:-बड़ाबाज़ार में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा,दो की मौत

कोलकाता खबर:-:-महानगर कोलकाता में लगातार हो रही बरसात लोगो के लिए आफत बन रही है।खास कर बड़ाबाज़ार में रहने वालों के लिए जो वर्षों पुरानी और जर्जर हो चुकी बिल्डिंगों में रह रहे है जिसे आये दिन हादसे हो रहे है।हालांकि कोलकाता नगर निगम ऐसी बिल्डिंगों को चिन्हित कर के मकान मालिकों को अवगत भी करवा रहा है।ताजा घटना कल बुधवार की बताई जा रही है,बड़ाबाज़ार के रामा भवन के पीछे बिहारी जी के मंदिर के पास 65,B पथरिया घाट स्ट्रीट में बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया। स्थानीय निवासी दीपक जोशी ने बताया की ये बिल्डिंग वर्षों पुरानी है जिसके पीछे की तीसरे मंजिल का एक हिस्सा गिर गया जिसमें इला अग्रवाल 49 वर्ष की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर घायल है।मौके पर कोलकाता पुलिस और आपदा प्रबंधक टीम ने पहुची।
बड़ाबाज़ार में अभी भी कई ऐसी बिल्डिंगे है जो हादसों को न्योता दे रही है।समय रहते उन पर कोई कार्यवाही नही हुई तो …..

कोलकाता और दश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

Back to top button