google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

भाग्य श्री मेडिकल के तत्वावधान में बच्चों का निशुल्क चिकित्सा शिविर मोहता चौक में आयोजित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर – 1 सितंबर – रविवार को मोहता चौक में बच्चों क़े लिये भाग्य श्री मेडिकल स्टोर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया l शिविर में बच्चों क़े स्पेशलीस्ट चिकित्सक डॉ. निमिश खत्री द्वारा अपनी सेवाएं दी l भाग्य श्री मेडिकल स्टोर क़े दीप कुमार व्यास ने बताया कि शिविर में न्यूज लिखें जाने तक 60 से ऊपर बच्चों ने शिविर का लाभ लिया एक दिवसीय निशुल्क शिविर में जाँच की भी व्यवस्था की गई थी जिसमे योगेश कल्ला एवं जाकिर हुसैन, लेबटेक्निशियन ने अपनी सेवाएं दी l इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास एवं टीम ने भी शिविर में सहयोग क़े साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर शहर क़े भीतरी क्षेत्र क़े लोगो को लाभ पहुंचाने क़े लिये शिविर आयोजन कर्ता भाग्य श्री मेडिकल स्टोर का आभार प्रकट किया और आशा व्यक्त की ऐसे निस्वार्थ निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करके शहर क़े लोगो को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ लिया।

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇

https://chat.whatsapp.com/Hph4lXwXadi9R39V8P2pnR

https://chat.whatsapp.com/Hph4lXwXadi9R39V8P2pnR

Back to top button