google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

aipnboa का मनाया 60 वां स्थापना दिवस

THE BIKANER NEWS. मण्डल कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक में aipnboa का 60वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें aipnboa के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम पुनिया ने संगठन के विकास के बारे में विचार व्यक्त किये ततपश्चात मण्डल सचिव राम प्रताप गोदारा ने कहा कि संघठन द्वारा राष्ट्र प्रथम बैंक द्वितीय ओर व्यक्तिगत हित सबसे अंत मे रखे गए है इस अवसर पर मण्डल प्रमुख ने संघठन द्वारा समय समय पर बैंक को सहयोग करने की सराहना की।

मण्डल अध्यक्ष चन्द्र कांन्त व्यास द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा संघठन में विश्वास करने के लिये धन्यवाद दिया इस अवसर पर एमसीसी परिसर में भी संघठन के 60वे स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मण्डल के दीन दयाल जी और मधुसूदन किराड़ू द्वारा संघठन के निरन्तर प्रगति करने पर संतोष व्यक्त किया गया।

Back to top button