google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जॉब्सबीकानेर

बिस्सा परिवार ने किया एक साथ दो नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-आज 18 जनवरी गुरुवार को बीकानेर की जानी मानी बिस्सा फेमिली में आज दोहरी खुशियों का दिन रहा।स्वगीय किशन लाल जी बिस्सा (बुधड् महाराज) के छोटे पुत्र और वार्ड पार्षद शिवशंकर के भाई गोपाल बिस्सा जो की टर्बन किंग के नाम से भी मशहूर है और राजस्थान पर्यटन विभाग और लोक कला से जुड़े है।उन्होंने अपने पुत्र (श्रीकुंज)के नाम से श्रीकुज टर्बन आर्ट न जस्सूगेट के अंदर SBI बैंक के पास नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया है यहां हर प्रकार के साफे पगड़ी और अन्य आर्ट के आइटम उपलब्ध है।

स्वर्गीय किशनलाल बिस्सा और हीरालाल बिस्सा सगे भाई है


हीरालाल जी बिस्सा के पौत्र नितेश बिस्सा(बालू) S/0 सत्यनारायण बिस्सा ने भी पूगल रोड पर आशापुरा ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से नये प्रतिस्ठान का शुभारंभ किया है।यहां पर उच्च क्वालिटी की चाय पत्ती थोक और खुदरा मूल्यों में मिलती है।
उद्धाटन में परिवार के बड़े बुजुर्ग और उपस्तिथ रहे।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/BuDQC38h1aUHYEBtDHfKHs

Back to top button