बीकानेर
बीकानेर सेल्स यूनियन की प्रथम बैठक संपन्न

दिनाँक 10/12/2023 को भादानी भवन में बीकानेर सेल्स यूनियन की प्रथम चरण की बैठक संपन्न हुई। संस्था के सुरेंद्र रंगा (शिव) ने बताया कि बैठक में
यूनियन की चुनाव प्रक्रिया, गठन व उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने बताया की आज सेल्समेन एक जुट नाही होने की वजह से विभिन्न प्रकार की परेशानियों से उसे गुजरना पड़ता है।जब तक एक जुट नही होंगे तब तक परेशानियों से झूजना पड़ेगा।
प्रथम चरण में सदस्य जोड़ने की प्रकिया व आगामी चुनाव के लिए चर्चा कर सिद्धार्थ, योगेश व भंवर सिंह को कार्यभार की जिमेदारी दी गई ।
मंच संचालन लक्ष्मीनारायण, तरुण अभिषेक, घनश्याम, ललित के द्वारा किया गया ।