breaking newsबीकानेर
शहर के इस क्षेत्र में आग लगने से मचा हडकम्प

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। सब्जी मंडी के पास लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। धूं-धूं कर यह ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते आसपास के क्षेत्रों में काफी देर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ता गया जिसके चलते ट्रासफार्मर के एक फेज में आग लग गई । फिलहाल मौके पर अग्नि शमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची है,आग को बुझाने का प्रयास जारी हैं।