breaking newsबीकानेर
हरिशंकर आचार्य का बाड़मेर तबादला निरस्त अब जयपुर मुख्यालय में बैठेंगे

THE BIKANER NEWS. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें तीन सहायक निदेशक और एक जनसम्पर्क अधिकारी शामिल है। विभाग निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव पुरूषोत्तम शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार हरिशंकर आचार्य को अब जयपुर लगाया गया है। बीते दिनों आचार्य का तबादला बीकानेर से बाड़मेर किया गया था, जहां अब तक उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला था। अब उन्हें नया पदभार जयपुर में दिया गया है।