breaking newsबीकानेरराजस्थान
बीकानेर के इस कोंग्रेस नेता की बिगड़ी तबीयत,जयपुर रैफर,गहलोत पहुंचे अस्पताल

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। जिले के कदावर नेता रामेश्वर डूडी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें जयपुर के मंगलम हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है। जहां सीएमअशोक गहलोत पहुंचे है। बताया जा रहा है कि आज सुबहअचानक डूडी को ब्रेन हेमरेज हो गया है। जिसके बाद उन्हें मंगलम हॉस्पीटल ले जाया गया है। सूचना के बाद बीकानेरके स्थानीय नेता भी जयपुर के लिये रवाना हो गये है।हालांकि यह बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। फिर भी डूडी की तबीयत की सूचना के बाद प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है।