बीकानेर के इस थाना इलाके में जुआरियो पर बड़ी कार्यवाही,नगदी राशि के साथ दस बाइक और तीस मोबाइल जब्त

THE BIKANER NEWS:–बीकानेर में दीपावली पर जुआ सट्टा परवान पर है। एक और जुआरी बार बार जगह बदल बदल कर जुआ खेलते है तो पुलिस भी तंत्र के सूचनाओं के आधार पर लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरुवार देर रात को शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर लाखो की राशि के साथ जुआरियो को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर SP कार्यालय की स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हूवे मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में छलानी मिल के सामने बनी किराना की दुकान के नीचे अंडर ग्राउंड में कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहाँ पर अंडरग्राउंड में लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने दबिश देकर वहां से 12-15 जुआरियो के साथ दो लाख 48 हजार रुपए की राशि बरामद की है और साथ मे दस बाइक ,30 मोबाइल भी जब्त किये है।एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में Adsp सौरभ तिवारी और विशाल जांगिड़ की कारवाई। मौके पर पुलिस की कई गाड़िया और हथियारबंद जवान भी रहे मौजूद। कार्यवाही के करीब एक घँटे बाद स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी तब जाकर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुँची।