breaking newsबीकानेरहादसा
बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन की मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 21 जून:- बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन जनों की मौत की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार देशनोक थाना इलाके में कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा देशनोक ओवरब्रिज हुआ बताया जा रहा है जिसमे बालिका सहित दो जनों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान आठ वर्षीय माया,प्रकाश व टेकचंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार बीकानेर की ओर आ रही थी जबकि मोटरसाइकिल सवार देशनोक की ओर जा रहे थे।