breaking newsजुर्मबीकानेर
बीकानेर के इस थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी

THE BIKANER NEWS:- आज दिनांक 31-12-2023 को साँय क़रीब 5.15 बजे सूचना मिली ।एक युवती चाँदनी कुमारी उम्र 18 वर्ष फंदे से झूलती मिली ।
यह घटना करनी इंडस्ट्रियल एरिया बीकाजी फैक्ट्री के सामने रहने वाले घर पर हुई ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व
असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन , अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे । मुक्ता प्रसाद पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर एम्बुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गये । शव को मोर्चरी में रखवाया ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान, अब्दुल सतार, आसुराम कच्छावा आदि ।।