google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलदुनियादेशबीकानेर

बीकानेर के ओझा का इस भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन,कनाडा जाएंगे वर्ल्ड कप खेलने

THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-BCCI द्वारा मान्यता प्राप्त वेटर्न क्रिकेट ऑफ इंडिया (VCI) द्वारा कनाडा के फ्लोरिडा में 21 से 24 अगस्त 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप की भारतीय क्रिकेट टीम में बीकानेर के 60 वर्षीय किशन ओझा (घँटी) का हुआ चयन हुआ।

आपको बता दे VCI की क्रिकेट टीमो में 60+ वर्ष के खिलाड़ी खेल सकते है। भारतीय टीम में चयन की प्रक्रिया के लिए देश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसके बाद ये चार चार टीमें बनी 1.Western Warrior
(Mumbai)
2.Central Strikers
(M.P.)
3.South Super Stars( Chennai)
4.Rest of India.
इन टीमो में देश भर से चयन हुए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और आपस मे मैच खेले जिसके बाद प्रदशन के आधार पर भारतीय टीम का चयन हुआ जो वर्ल्ड कप में भाग लेंगी। जिसमे बीकानेर की किशन ओझा का ऑलराउंडर की भूमिका में चयन हुआ है।

किशन ओझा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और काफी समय से क्रिकेट खेल भी रहे है। ओझा की इस उपलब्धि पर घर परिवार और उनके मिलने वालों में खुशी है।

Back to top button