breaking news
बीकानेर के जवाई बाबू बने ललित कला अकादमी के चेयरमैन(राज्यमंत्री)

भारत वर्ष के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री लक्ष्मण जी व्यास जो मूल रूप से राजस्थान के नोहर जिले से है और जिनका ससुराल बीकानेर के किराड़ू परिवार में है। जिन्होंने ने देश और विदेश में मूर्तिकला का बेहतरीन पर्दशन किया ।और भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाया है ।और अभी हाल में ही भारतीय संसद भवन पर अशोक कीर्तिचक्र स्तम्भ को स्थापित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी कला का मुरीद बना लिया।उनको आज राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा राजस्थान के मूर्तिकला संभाग के कलामन्त्री (चेयरमेन) बनाने पर किराड़ू परिवार में खुशी का माहौल है।