breaking newsबीकानेरराजनीतिराजस्थान

बीकानेर के दो नेता शामिल होंगे भाजपा में

THE BIKANER NEWS:- प्रदेश की राजनीति में थोड़ी देर में ही बड़ा दलबदल होने वाला है। कोंग्रेस के कई नेता एक साथ भाजपा जॉइन करने वाले है। इस के लिए पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया भाजपा
कार्यालय पहुंच चुके हैं। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आई है की भाजपा विधिवत जॉइनिंग से पहले ही एक लिस्ट भी सामने आई है। जिसमें 25 नेताओं के नाम शामिल है। जिनमें
बीकानेर से भी दो नेताओं के नाम है। बीकानेर से भारत कृषक
समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल राम कूकणा और श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली प्रिया सिंह मेघवाल का
नाम शामिल है। प्रिया गोल्ड मेडलिस्ट है और राष्ट्रपति से
सम्मानित हो चुकी हैं। वहीं इस लिस्ट में पूर्व मंत्री रहे हरजीराम
बुरड़क के बेटे जगन्नाथ बुरड़क का नाम भी शामिल हैं।

Back to top button