बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,फायरिंग करने वाले आरोपियो को दबोचा

THE BIKANER NEWS. बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के पँडित धर्म कांटा के पास घर पर हमला और परिवादी को जान से मारने की नीयत से फ़ायरिग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। थानाधिकार विक्रम तिवाड़ी से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी शाहरुख खान पुत्र मोहमद रफीक ने नयाशहर थाने में दिए परिवाद में बताया कि 9 जनवरी की रात को आरोपी अफरीदी व हैदर लौहार का फ़ोन आया और उन्होंने मेरे साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी उसके बाद एक बोलेरो गाड़ी आई जिसमे हैदर,आफरीदी, इमरान और वसीम बैठे थे। इनके पास बंदूक थी। उन्होंने लोहे के पाइप से घर पर हमला किया और बाहर खड़े वाहनों को भी हमला भी किया उसके बाद उन्होंने फायर भी भी किये जिसे हम लोग घायल हो गए। उसके बाद वो सब भाग गए। नयाशहर थाने में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपियो को गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी
हैदर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ 31 वर्ष,आफरीदी पुत्र जाकिर हुसैन 26 वर्ष,वसीम उर्फ डैनी उम्र 26 वर्ष।