google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

बड़ी खबर:-उप महापौर की कार को तेज गति से आरही गाड़ी ने मारी टक्कर,लगी चोट

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 9 फरवरी,बीकानेर उप महापौर राजेन्द्र पंवार सड़क हादसे में चोटिल हो गए। उनकी कार को सामने से तेज गति से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में डिप्टी मेयर की कार को जहां नुकसान पहुंचा है वहीं उनके सिर में भी चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी से कही जाकर आ रहे थे इसी दौरान जैन स्कूल और आचार्यों की बगेची के बीच बनी सड़क पर सामने से तेज गति से आ रही कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर लगा दी जिस से सिर में हल्की चोट आई है। पीबीएम हॉस्पिटल में डॉ को दिखाकर सीटी स्कैन भी करवाया है। फिलहाल कोई दिक्कत नहीं लग रही। दूसरी ओर मामले की रिपोर्ट गंगाशहर थाने में करवाई गई है। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी मेयर के ड्राइवर आशीष पंवार ने गाड़ी संख्या आरजे-07, सीसी 9417 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। दुर्घटना के वक्त डिप्टी मेयर पंवार, उनके ड्राइवर आशीष के साथ ही एक और शख्स रामशरण मिश्रा गाड़ी में थे।

Back to top button