
THE BIKANER NEWS–

बीकानेर-स्मृति शेष ज्योतिष गुरु अशोक जी थानवी का नाम शायद ही किसी परिचय का मोहताज है उन्होंने अपनी ज्योतिष विधा से कई लोगो को अपना मुरीद बनाया है और बड़े बड़े उधोगपति और राजनेता भी उनके कायल रहे है और उनको अपना गुरु मानते है,वर्तमान समय मे उनके अनेक शिष्य है जो समय समय पर उनकी याद में धार्मिक कार्यक्रम करते रहते है,कल भी उनके सभी शिष्य और परिवार जन बीकानेर से आशापुरा पोकरण ज्वाजला माता गए और वहां पर दीपमाला और प्रसादी का आयोजन किया और माता के भजनों से माहौल बनाया और आनंद लिया


