बीकानेर को मिली नई एसी बसे महिलाओं और बुजुर्गो का लगेगा आधा किराया

THE BIKANER NEWS:- 3 जून बीकानेर, रोडवेज की बसों में सफर करना अब प्राइवेट बसों में सफर करने जैसा फील करवाएगा। असल में रोडवेज के बेड़े में एक साथ पहली बार चार एयरकंडीशनर (एसी) बसों को इसी
सप्ताह शामिल किया जाएगा। बसें बीकानेर पहुंच चुकी है। नई बसों को कौन सा रूट दिया जाएगा, इसे लेकर रोडवेज अधिकारी मंथन कर रहे हैं। संभवतया सोमवार या मंगलवार को यह तय करने के बाद बसों को रूट पर चलाना शुरू कर दिया जाएगा। चार बसों से पहले रोडवेज की स्कैनिया और वॉल्वो दो एसी बसें हैं, जो केवल बीकानेर से जयपुर रूट पर संचालित होती है। अच्छी बात यह है कि रोडवेज बेड़े में शामिल होने वाली चार नई बसों में भी महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। यानी उन्हें आधा किराया ही देना होगा। इसी प्रकार 60 साल से अधिक उम्र वाले
बुजुर्ग जिनका वरिष्ठ नागरिक कार्ड बना है, उन्हें भी आधा किराया ही देना होगा। बता दें चालू वित्तीय वर्ष में रोडवेज ने अनुबंधित पर 29 बसों को बीकानेर डिपो में लगाया है। इसमें से
चार एयरकंडीशनर बसों सहित कुल 24 बसें बीकानेर डिपो को मिल चुकी है। अब थ्री – बाई-टू की पांच और बसें इसी महीने बीकानेर रोडवेज को मिल जाएगी। नए वित्तीय वर्ष में रोडवेज को मिली थी 29 नई बसें, इसमें चार एसी रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर मदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चारों एसी बसें टू-बाई-टू की होंगी। वहीं 25 बसें थ्री-बाई-टू की है। राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराए में 50 फीसदी किराए में छूट दी जाती है। ऐसे में नई बसों में भी महिलाओं को आधा किराया ही चुकाना होगा।